पदयात्रा के दौरान बाल-बाल बचे संत प्रेमानंद , मच गई अफरातफरी

मथुरा के वृंदावन में घटना उस समय घटी जब संत प्रेमानंद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच पदयात्रा कर रहे थे। उनके स्वागत के लिए सजावट और स्वागत द्वार बनाए गए थे। इसी दौरान एक स्थान पर लोहे से बना एक भारी ट्रस संत के स्वागत के लिए लगाया गया था, लेकिन भीड़ के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह संत के बिल्कुल सामने गिरने ही वाला था। वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गिरते हुए ट्रस को सड़क पर गिरने से पहले ही पकड़ लिया। इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई और संत प्रेमानंद महाराज समेत अन्य श्रद्धालु सुरक्षित हैं।