भोपाल l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 116 वे एपिसोड को सुनने महिला मोर्चे की प्रदेश कार्यालय मंत्री श्रीमती श्वेता त्यागी ने रिटायर्ड बुजुर्ग दंपति के घर मन की बात सुनी  ।इस अवसर पर श्वेता त्यागी ने बताया की मन की बात सुनने के लिए हम प्रत्येक माह के आखिरी रविवार का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं अपने आस पड़ोस के किसी भी एक परिवार के घर सामाजिक चिंतन के साथ मन की बात सुनते हैं जिससे हमारी सामाजिक समझ रुचि और भी बढ़ती जा रही है ।मन की बात के माध्यम से मोदी जी हमारे भारत देश में हो रहे ऐसे कार्यों और व्यक्तियों के बारे में बताते है जिन्हे कोई ध्यान भी नहीं देता ।116 एपिसोड में मोदी जी ने 
देश के लोग खासकर बुजुर्गों को लाइव डिजिटल वेरिफिकेशन के बारे में बताया की कैसे 80 प्लस लोगों को बैंक जाने में दिक्कत आती है और किस तरह कुछ सामाजिक लोग इस समस्या को समझ बुजुर्गों का साथ दे रहे है ।ऐसे अनेक लाभप्रद जानकारी मन की बात के माध्यम से मिलती है ।
अनीता सक्सेना ने बताया की आज मोदी जी ने बुजुर्गों की बात और उनके सहयोग की बात में एक छुपा हुआ संदेश है की हमें अपने घरों में बुजुर्गों का ख्याल रखना चाहिए उन्हें आधुनिक चीजों से अवगत कराना चाहिए।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम महिलाओं संकल्प लेना होगा की हम घर में मंदिर नहीं घर को ही मंदिर बनायेंगे जहाँ घर के हर सदस्य ख़ुशी ख़ुशी रह सके।