एसबीटी बारदाना में 40 किलोग्राम प्रति बैग के हिसाब से भरी जायेगी सरसों
ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ, चना व मसूर के साथ-साथ सरसों का उपार्जन भी किया जा रहा है। सरसों के उपार्जन के लिए निर्धारित बारदाना की कमी को दूर करने के लिए राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक द्वारा तात्कालिक व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत अब एसबीटी बारदाना में भी उपार्जित सरसों भरी जायेगी।
जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेश प्रेमी ने बताया कि किसानों में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए स्पष्ट किया गया है कि सरसों के उपार्जन के लिए निर्धारित बारदाना की कमी को ध्यान में रखकर एसबीटी बारदाना का उपयोग भी किया जाएगा। इस बारदाने में 40 किलोग्राम के हिसाब से सरसों भरी जायेगी, जबकि सरसों के लिए निर्धारित बारदाना में 50 किलोग्राम के हिसाब से सरसों भरी जाती है।