शासकीय कृषि फार्म आंतरी में उपलब्ध है गन्ना बीज

ग्वालियर । शासकीय कृषि फार्म आंतरी में गन्ना बीज उपलब्ध हैं। जिले के किसान भाई 475 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना बीज प्राप्त कर सकते हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आंतरी में स्थापित कृषि फार्म में विभाग द्वारा एक हैक्टेयर रकबे (पाँच बीघा) में गन्ने की CO-15023 किस्म के बीज का उत्पादन किया गया है।
विस्तृत जानकारी के लिये फार्म प्रभारी श्री रणवीर सिंह मावई (मोबा. 9009899117) या प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र आंतरी श्री जगदीश नरवरिया के मोबाइल नं. 9826472998 पर संपर्क किया जा सकता है।