अस्पताल पहुंचकर संजय दत्त ने सैफ अली खान से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना
मुंबई। सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गज उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। सोमवार को अभिनेता संजय दत्त भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने लीलावती अस्पताल पहुंचे। संजय दत्त को अस्पताल में जाते हुए देखा गया। अस्पताल पहुंचकर संजय दत्त ने सैफ अली खान से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। सैफ अली और संजय दत्त ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों को अक्सर कई बार साथ देखा जाता है। फिलहाल सैफ अपनी चोटों से उबर रहे हैं। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभिनेता को एक और दिन निगरानी में रखा जाएगा और उन्हें छुट्टी देने का फैसला अगले एक से दो दिनों में किया जाएगा।