झाबुआ l आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर ने भारतीय खाद्य निगम की टीम के साथ गेहूं खरीदी केन्द्रों रायपुरिया, सारंगी, मंडी स्तरीय खरीदी केंद्र पेटलावद, पाटीदार वेयरहाउस पेटलावद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गेहूं के सैंपल एफसीआई की टीम द्वारा लिए गए। साथ ही टीम ने किसानों को समझाया कि किसान अपने गेहूं बिक्री करने से पहले पंखा एवं मैकेनाइज्ड छन्ना अवश्य उपयोग करे जिससे शासन की मंशानुरूप ए मोड में गुणवत्ता मापदंड अनुसार एफसीआई गोदाम में गेहूं जमा कर सकें।

            टीम में भारतीय खाद्य निगम के तकनीकी सहायक श्री प्रहलाद देवड़ा, श्री वीरेंद्र सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम से जिला प्रबंधक श्री विवेक रंगारी ,मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन से श्री पीएस हटीला, श्री निलेश पाटीदार, खाद्य आपूर्ति विभाग से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश तोमर उपस्थित रहे।