बालाघाट l खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने लालबर्रा अंतर्गत वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक गोडाउन के निरीक्षण पर पहुंचा। निरीक्षण के दौरान मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स गोडाउन लालबर्रा की वान्या नमक की शिकायत पर जांच सुनिश्चित की गई। जाँच के दौरान गोदाम का लाइसेंस एक्सपायर तथा बिना लाइसेंस के गोदाम का संचालन पाया गया। जिस पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गोदाम सील करना सुनिश्चित किया गया। वही वान्या नमक व चावल शक्कर के नमूने जांच के लिए भेजे गए। साथ ही वन्या नमक की 169 बोरी जब्त की गई, ताकि उसका मानव उपभोग के लिए वितरण ना किया जा सके।