भोपाल l आज मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन की साधारण सभा की बैठक का आयोजन बाणगंगा स्थित रोटरी भवन में किया गया l कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि पंचायत सचिवों की स्थिति ठीक नहीं है ,काम का बोझ बहुत ज्यादा है, वे तनाव में रहते हैं वास्तव में उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है और आज मुख्य अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल स्वयं उपस्थित हैं l राजपूत ने बताया कि पंचायत सचिव संगठन सन् 2000 से निरंतर काम कर रहा है l सरकार के साथ मिलकर कंधे से कंधे मिलाकर हम निरंतर काम कर रहे हैं l उन्होंने  कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को अनेकों सौगात दी हैं, उन्होंने पंचायत सचिवों को आयुष्मान योजना के तहत जोड़ने का वादा भी किया थाl  सातवां वेतनमान भी उन्होंने दिया, इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया बधाई के पात्र हैं l अभी भी हमारी संविलियन की मांग अपूर्ण है, राजपूत ने कहा कि मंत्री पटेल अब हमारे वकील के रूप में हमारी मांगे सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगेl  राजपूत ने मंत्री जी को पंचायत सचिव संगठन की साधारण बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद भी दिया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु पंचायत सचिव ही हैं, उनके ऊपर ही जिम्मेदारी होती है कि वे योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाएं, जहां तक सचिवों को आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने की बात है तो वह निश्चित ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस विषय में चर्चा करेंगे l पटेल ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी मुख्य सचिव से लेकर पंचायत सचिव ही होते हैं जो भूमिका प्रदेश में मुख्य सचिव की होती है वही भूमिका ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव की होती हैl  भगवान ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है इसलिए हमें अपने कार्य को ईमानदारी से करना चाहिएl  लोगों तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिएl  उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को आस्वस्थ किया कि वे उनकी सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी से  चर्चा करेंगे और सभी मांगों को पूरा कराने का प्रयास भी करेंगे l साधारण सभा की बैठक में मंच का संचालन पंचायत सचिव संगठन के महा प्रवक्ता धर्मेंद्र जोशी ने किया एवं आभार महाप्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने व्यक्त किया l