सुनील गावस्कर ने की राहुल द्रविड़ को भारत रत्न देने की मांग
सुनील गावस्कर न भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है। राहुल का कोच के रूप में कार्यकाल टी - 20 विश्व कप फाइनल के बाद समाप्त हो गया था। राहुल ने कार्यकाल टीम को टी -20 विश्व कप का चैंपियन बनाने के साथ खत्म किया। द्रविड़ के कोच रहते भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की जिसमे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप 2023 का उपविजेता बनना शामिल है। इसके अलावा राहुल के नेतृत्व में टीम ने एशिया कप का खिताब भी जीता था।