सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2 अंतर्गत 886 पद जिले की विभिन्न औद्दोगिक प्रतिष्ठानों  एन.टी.पी.सी. , एन.सी.एल., हिंडाल्को, पावरग्रिड, रिलायंस, टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड में उपलब्ध हैं जिसमें जिले के साथ साथ  प्रदेश  भर के युवा एवं युवतियाँ इस योजना के माध्यम से कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सकते है।  योजना अंतर्गत प्रारम्भ में 12 माह तक कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा इस  अवधि में आवेदकों को प्रतिमाह 5000 रूपये साथ ही साथ एक बार सहयोग राशि रूपये 6000 भी प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के उपरांत आवेदक, आवेदिका योग्यतानुसार उसी कम्पनी में या देश की किसी भी अन्य  कम्पनी में स्थायी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2 अंतर्गत पंजीयन किये जाने हेतु आवेदक ,आवेदिका को 10 वीं पास डिप्लोमा कोर्स धारक, आई टी आई कोस, स्नातक की डिग्री धारक कम्प्पूटर डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य होगा  आवेदक के पास उपरोक्त में से कोई भी एक डिग्री होने पर आवेदक इस योजना अंतर्गत अपना पंजीयन https://pminternship.mca.gov.in/login/  लिंक पर कर सकते है। परिवार से यदि कोई सदस्य शासकीय सेवा में हैं या परिवार की आय 8 लाख से अधिक है उक्त स्थिति में आवेदक योजना अंतर्गत अपात्र की श्रेणी में आता है। इसके अतिरिक्त समस्त आवेदक इस योजना में अपना पंजीयन कर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2  स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।    सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना राउंड-2 में कंपनीवार एन.सी.एल. में 699, एन टी पी सी में 86, अदानी पावर लिमिटेड 32, पावर ग्रिड में 46 पद एवं अन्य कम्पनियों में 23 कुल 886 पदों पर इन्टर्नशिप का सुअवसर उपलब्ध हैं जिसमे से 10 वीं पास के 565 हितग्राही, डिप्लोमा धारी 33 हितग्राही, स्नातक पास 45 हितग्राही एवं आई टी आई पास 243 हितग्राही इस प्रकार कुल मिलाकर 886 हितग्राही जिनमे बालक, बालिका दोनों ही सम्मिलित हैं के लिए अवसर उपलब्ध हैं । अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 24 वर्ष के मध्य होना चाहिये। योजना में पंजीयन किये जाना पूर्णतया निःशुल्क है, पंजीयन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025  निर्धारित हैं । अधिक से अधिक पात्र आवेदक योजना अंतर्गत निर्धारित अवधि में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । आवेदक किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login/  एवं आई टी आई कालेज पचोर वैढन जिला सिंगरौली में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।