उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों के साथ 2 विकासखंडों में किया फसलों का निरीक्षण

छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों के साथ आज विकासखंड परासिया के ग्राम बेलगाँव के प्रगतिशील किसान श्री जगन्नाथ यदुवंशी व श्री दिलीप यदुवंशी के खेतों में पहुँच कर उन्नत गेंहूँ की फसल का निरीक्षण किया गया । उन्होंने किसानों से चर्चा की और आवश्यक तकनीकी सुझाव दिये। उन्होंने विकासखंड तामिया के भी अनेक ग्रामों में फसल स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरसिया भी साथ में थे ।