स्लॉट बुक करने परफोकस हो- उपार्जन समिति अध्यक्ष डॉ.मिश्रा

बालाघाट l धान उपार्जन में कोई किसान छुटे नहीं, स्लॉट बुक करने परफोकस हो- उपार्जन समिति अध्यक्ष डॉ.मिश्रापिछले 5 दिनों में 50341 एमटी धान किया गया परिवहनजिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक हुई सम्पन्नबालाघाट 11 जनवरी 24/ कलेक्टर व जिला उपार्जन समिति के अध्यक्ष ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला स्तरीय समिति की बैठक में सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने पंजीयन कराया है। वे किसान धान उपार्जन में छुटे नहीं। सोसाइटीवार जानकारी लेकर स्लॉट बुकिंग की तैयारी रखें। शासन द्वारा उपार्जन की आखरी तारीख 19 जनवरी है इससे 7 दिनों पूर्व स्लॉट बुक कर सकते है। इस लिहाज से आखरी दिन 12 जनवरी शुक्रवार को किसानों की संख्या बढ़ सकती है। सोसायटी स्तर पर किसानों को अवगत भी कराया जाए। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने उन खरीदी केंद्रों की जानकारी प्राप्त की जहां पर्याप्त स्थान नही है वहां बचें हुए किसानों का आंकलन कर परिवहन में तेजी लाएं। साथ ही गत वर्षों में सम्बंधित केंद्रों पर हुई खरीदी का आकंलन कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होगी। बैठक में सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ श्री आरसी पटले, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल आर्य, डीएमओ श्री हीरेन्द्र रघुवंशी, कृषि उपसंचालक श्री राजेश कुमार खोबरागड़े उपस्थित रहे।पिछले 5 दिनों में 1910 ट्रकों से हुआ धान परिवहनबैठक के दौरान धान परिवहन की जानकारी देते हुये डीएसओं श्री रघुवंशी ने बताया कि 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कुल 1910 ट्रकों के माध्यम से 50341 मीट्रिक टन धान परिवहन किया गया है। सबसे अधिक धान परिवहन 9 जनवरी को 13770 मीट्रिक टन 453 ट्रकों के माध्यम से हुआ। इसके अलावा 8 जनवरी को 408 ट्रकों से 12540 मीट्रिक टन, 10 जनवरी को 399 ट्रकों से 12150 एमटी, 7 जनवरी को 380 ट्रकों से 11580 एमटी और 6 जनवरी को 270 ट्रकों से 301 मीट्रिक टन धान परिवहन किया गया। इसी दिन 31 ट्रक गोदामों में हाल्टिंग पर रहे। इसी तरह पिछले 5 दिनों में 1 लाख 48 हजार 614 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। जबकि अब तक कुल 87113 किसानों से धान खरीदते हुये 63187 को 410.8 करोड़ रुपये का भूगतान किया जा चुका है। वहीं समाचार लिखे जाने तक कुल 457946 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। डीएमओ श्री रघुवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरुवार की स्थिति में 4 लाख 22 हजार 777 मीट्रिक टन धान के परिवहन की तैयारी की जा चुकी है।