अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को बम से उडा़ने की धमकी

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी एक बार फिर से मिली है। धमकी भरा ईमेल लगातार दूसरी बार भी आया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को ईमेल के ज़रिए मिली बम की धमकी के बाद स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर में विस्फोटक रखे होने की चेतावनी वाले इस ईमेल के बाद एसजीपीसी अधिकारियों और पंजाब पुलिस दोनों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।