सोनम रघुवंशी के इंदौर से गाजीपुर रवाना होने के बाद सिलोम जेम्स फ्लैट पर गया और उसने बैग व अन्य वस्तुएं फ्लैैट से हटाकर बैग को हरे कृष्ण विहार काॅलोनी में ले जाकर जला दिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बैग जलाने की बात कबूल की है। पुलिस उसे मौके पर लेकर पहुंची और जले हुए बैग के अवशेष जब्त किए है। बैग से उनसे क्या सामना निकाला, पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपियों ने बताया कि फ्लैट खाली करने का बाद हमने प्राॅपर्टी ब्रोकर को चाबी दे दी थी। इसके बाद पुलिस जेम्स को खोज रही थी। उसने हत्यारों की मदद की। उधर पुलिस ने बिल्डिंग के गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। जेम्स ने उसे फ्लैट की चाबी दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गार्ड भी गायब हो गया था।