इंदौर - 23 मई को होम स्टे में बैग रखने के बाद सोनम अपने साथ एक छोटा पर्सनुमा बैग लेकर गई थी। उस बैग के बारे में पुलिस ने सोनम से भी पूछताछ की है। जब अफसरों की टीम सोनम के घर पहुंची तो उन्होंने उस सूटकेस की तलाशी भी ली, जो सोनम ससुराल से लौटते समय मायके में लेकर आई थी। पुलिस को अभी तक सोनम के दोनोंं मोबाइल फोन भी नहीं मिले है। इंदौर आए शिलांग पुलिस के अफसरों ने सोनम की फर्म में काम करने वाली दो युवतियों से पूछताछ थी, जो अक्सर सोनम के साथ रहती थी। इसके अलावा अफसरों ने उस ड्रायवर को भी क्राइम ब्रांच थाने बुलाया, जो इंदौर से गाजीपुर तक छोड़ने गया था l सोनम के भाई गोविंद को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था l