मध्य प्रदेश क़े बालाघाट जिले क़े  पत्रकार मिलिंद ठाकरे ने पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिँह को 21 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है l

तथाकथित, अडीबाज शब्दों से पत्रकार मिलिंद ठाकरे को किया था सम्बोधित l अपराधी क़े लिए श्री और जी शब्दों का उपयोग l उक्त पत्रकार वार्ता से व्यथित होकर पत्रकार मिलिंद ठाकरे ने भेजा नोटिस l