इंदौर l राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलॉन्ग पुलिस को अब महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस ने इंदौर के इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे बाले नाले से एक सफेद थैले में रखी पिस्टल बरामद कर ली है, जो सोनम के बैग में रहती थी। इसके साथ ही बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी एक कार से लगभग एक लाख रुपए की नकद भी जब्त किए गए हैं। अब इस केस में हवाला कारोबार से जुड़े इनपुट भी मिलने लगे हैं। आशंका है कि सोनम के लैपटॉप में हवाला लेन-देन से जुड़ी जानकारी हो सकती है। शिलोम ने इस लैपटॉप को डिजिटल एविडेंस समझकर फेंक दिया था। इसके अलावा तांत्रिक क्रिया को लेकर भी जांच चल रही हैं और इससे मर्डर केस की गुत्थी और उलझ गई है। इन सभी पहलुओं को देखते हुए शिलॉन्ग पुलिस फिलहाल शिलोम और बलवीर को इंदौर में ही रखकर जांच जारी रखेगी।