बड़ा अपडेट - सोनम रघुवंशी मामले में रतलाम से पुलिस ने किया बैग बरामद

ललाम l एसआईटी आज सिलोम जेम्स उसकी पत्नी और साली को साथ लेकर रतलाम पहुंची थी। यहां जेम्स के ससुर के घर पर तलाशी के दौरान टीम ने एक बैग बरामद किया, जिसमें महत्वपूर्ण सामान मिलने की संभावना है। सूत्रों की माने तो बैग में लैपटॉप और सोनम के गहने हैं। तलाशी के बाद एसआईटी सिलोम को लेकर इंदौर रवाना हो गई, जबकि उसकी पत्नी और साली को रतलाम में ही छोड़ दिया गया।