सलमान पर हमला करने वाले को 25 साल की सजा

प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले व्यक्ति को अदालत ने उसे 25 साल की सजा सुनाई है। साल 2022 में न्यूयॉर्क के वेस्टर्न क्षेत्र में एक व्याख्यान के दौरान सलमान रुश्दी पर हमला किया गया था। 27 वर्षीय हादी मतार को फरवरी में हत्या के प्रयास और हमले के आरोप में दोषी ठहराया गया था। उसने रुश्दी पर उस समय हमला किया था जब वे चाटौक्वा इंस्टीट्यूशन में बोलने की तैयारी कर रहे थे। इस निर्मम हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें सिर और धड़ में दर्जनों बार चाकू मारा गया था। मतार ने मंच पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी घायल किया था। हालांकि रुश्दी सजा सुनाए जाने के समय अदालत में मौजूद नहीं थे।