हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी तो भड़के श्रीकांत
पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं सौंपने को लेकर गंभीर और अगरकर के तर्क पर असहमति जताई है। रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन बोर्ड के फैसले ने प्रशंसकों को चौंका दिया।