श्योपुर/ग्वालियर/भोपाल। व्यक्तित्व और कार्य पद्धति की छाप पार्टी संगठन पर दिखाई देती है, कार्यकर्ताओं को आदेश देने के बजाय सुझाव देने की परिपाटी पर अमल करते हुए प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन श्योपुर में अपने स्वागत सत्कार में फूल मालाओं की जगह भाजपा के दुपट्टे से स्वागत करने की परिपाटी को आगे बढ़ाया है।
मंत्री राकेश शुक्ला  आज दिवसीय प्रवास पर अपने प्रभार जिले श्योपुर पहुंचे थे।
अपने प्रवास पर पहुंचने पर मंत्री राकेश शुक्ला का भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा असंख्य  फूलमालाओं से भाव भीना स्वागत किया गया था। स्वागत समारोह की परिपाटी को तोड़ते हुए मंत्री राकेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस ऐतिहासिक स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं लेकिन मैं एक कार्यकर्ता हूं,मंत्री बाद में हूं। एक कार्यकर्ता होने के नाते मेरा स्वागत फूल मालाओं की जगह पार्टी के चिन्ह लगे दुपट्टे को पहनाकर आप करेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा। नेतृत्व ने मुझको एक समान कार्यकर्ता की भांति जिले का पालक मंत्री बनाया है। इसलिए मैं पालक कार्यकर्ता की भांति आप सबके बीच में रहना चाहता हूं। आपके सुख और दुख, क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी अब मेरी है। आप मेरे को जब चाहेंगे, अपने बीच खड़ा पाएंगे।