रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को दिया ऐसा तोहफा

दिवाली एपिसोड में बिग बॉस की ओर से घरवालों को उनकी क्वालिटी और कमियों के हिसाब से तोहफे दिए गए। घरवालों ने अपने ही साथी घरवालों को ये तोहफे दिए हैं। इसको लेकर ही रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर को दिमाग वाला तोहफा दिया। वहीं, शहजादा ने क्लियरिटी वाला गिफ्ट रजत दलाल को दिया। चाहत पांडे को घरवालों से नफरत का गिफ्ट मिला है। इसके साथ ही घर में श्रुतिका और विवियन डीसेना के बीच भी जोरदार लड़ाई देखने को मिली है।