नई दिल्ली l केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई में शुरू होने वाले खरीफ सत्र के लिए उर्वरकों, बीजों और कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा है कि किसानों को किसी भी आपूर्ति व्यवधान से बचाने के लिए निरंतर निगरानी की जरूरत है। चौहान ने खरीफ फसल सत्र की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री की आपूर्ति और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस सत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश की शुरुआत के साथ धान जैसी फसलों की बुवाई भी होती है।