ब्लडी हिंदू राम के बास्टर्ड चिल्ड्रन लिखने वाले के स्कूल में तोड़फोड़

जबलपुर l रांझी थाना अंतर्गत गत दिवस धर्मांतरण के आरोप की घटना के बाद जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक ने अपने मोबाइल स्टेटस में लिखा था, ब्लडी हिंदू राम के बास्टर्ड चिल्ड्रन। हिंदूवादी संगठनों ने इसके विरोध में आज स्कूल पहुंचकर संचालक के खिलाफ प्रदर्शन करने हुए जमकर हंगामा किया।
प्रदर्शनकारियों ने मेन गेट में लगे स्कूल के बोर्ड तथा खिड़कियों में लगे कांच तोड़ दिए। हिंदूवादी संगठनों के द्वारा पुलिस की उपस्थिति में जमकर हंगामा किया गया। धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो बसों में सवार लोगों को हिंदूवादी संगठन के लोग रांझी थाने ले गए थे। उनका आरोप था कि बस में सवार आदिवासियों को धर्मांतरण कर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। जॉय स्कूल के संचालक ने अपने मोबाइल स्टेटस पर उक्त विवादित पोस्ट लगा ली थी। इसके विरोध में आज विहिप सहित अन्य हिंदूवादी संगठन ने विजय नगर स्थित स्कूल में पहुंचकर संचालक के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। हिंदूवादी संगठन को प्रदर्शन एक घंटे से अधिक तक जारी रहा। घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर बडी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। डीएसपी बीएस गठौरिया ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है l दूसरी तरफ स्कूल संचालक ने अपने ऊपर लगे आरोपो को झूठा बताया है l