सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक की जमकर तारीफ की
लंदन l भारत की राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऋषि को अपने माता-पिता से अच्छे भारतीय संस्कार मिले हैं और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों वाले ब्रिटिश नागरिक हैं। सुधा मूर्ति लंदन में भारतीय विद्या भवन के वार्षिक दिवाली समारोह में शिरकत की। इस दौरान यूके के पूर्व पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।सुधा मूर्ति ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि 'मेरा हमेशा मानना है कि जब आप विदेश में रहते हैं, तो माता-पिता को दो चीजें करनी चाहिए: एक अच्छी शिक्षा, जो आपको उड़ने के लिए पंख देती है; दूसरा महान संस्कृति, आपकी उत्पत्ति भारतीय जड़ों से हुई है, जो आपको अपने माता-पिता के साथ भारतीय विद्या भवन में मिल सकती हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सहेली और अच्छी मित्र उषा जी को बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने अपने बेटे ऋषि सुनक, जो पूर्व प्रधानमंत्री हैं, को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने का बेहतरीन काम किया, इससे ऋषि एक गौरवान्वित ब्रिटिश नागरिक बने और साथ ही उनमें अच्छे भारतीय सांस्कृतिक मूल्य भी आए। जिस दौरान सुधा मूर्ति ने ये बात कही उस वक्त ऋषि सुनक के माता-पिता ऊषा और यशवीर सुनक भी दर्शकों में मौजूद थे।