शूजित सरकार ने इरफान खान को किया याद
शूजित सरकार ने कहा कि मेरा एक दोस्त इन चीजों से गुजरा है, हालांकि ये चीजें उसे तोड़ नहीं पाईं। इरफान खान को कैंसर हुआ। मेरे दोस्त ने उस समय भी अपनी हिम्मत नहीं हारी। इरफान के जाने के बाद मैंने इस फिल्म को बनाने की बात सोच ली थी। ये अलग से इरफान खान की कहानी नहीं है, लेकिन जो भी मानसिक तनाव और शारीरिक तनाव से गुजर रहा है, इस फिल्म को समझ पाएगा। इस बात को बताते हुए वे भावुक भी हो गए।