मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने गौरव दिवस के अवसर पर कला विथिका में हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने जिलेवासियों के लिए लिखा कि हम सब गौरव दिवस मनाएं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान ने भी गौरव दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।