मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर स्थानीय उत्पादों को खरीदें

मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने ग्राम चरगांव और नैनपुर मेले का भ्रमण किया। उन्होंने लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर स्थानीय दुकानदारों से खरीददारी की। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस अवसर पर सभी से अनुरोध किया कि लोकल फॉर वोकल को अपनाएं और अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को खरीदें। इससे हमारे स्थानीय व छोटे व्यवसायी आत्मनिर्भर बनेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि चरगांव और नैनपुर मड़ई-मेले में स्थानीय दुकानदारों ने लोकल फॉर वोकल के माध्यम से अपनी कड़ी मेहनत और कारीगरी से बेहतर उत्पाद पेश किए हैं। सभी नागरिकों का दायित्व है कि लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें।