शाजापुर l चित्रांश नगर कॉलोनी में एक बार फिर आवारा सांडों का आतंक देखने को मिला है।  गली क्रमांक-2 में आपस में भिड़ते हुए दो सांड एक घर के अंदर घुस गए। घर में खड़ी एक चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गई और घर के भीतर मौजूद तीन महिलाएं किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सांडों को आपस में लड़ते हुए घर में घुसते हुए देखा जा सकता है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार तो वाहनों की टक्कर से मवेशियों की मौत हो जाती है और कई बार इनकी वजह से लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कुछ मामलों में तो जान भी जा चुकी है।