बेटियों से नाराज पिता ने चार करोड़ की संपत्ति मंदिर को कर दी दान

तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले में एक रिटायर्ड फौजी एस विजयन ने अपनी बेटियों से नाराज होकर अपनी 4 करोड़ रुपयों की जायदाद मंदिर को दान कर दी। उनका कहना है कि बेटियों ने उनकी दैनिक जरूरतों के लिए भी ताने मारे और जायदाद को लेकर झगड़ा किया। इस बार जब दानपात्र को खोला गया, तो उसमें सिक्कों और नोटों के बीच जायदाद के असली कागजात मिले। इनमें 10 सेंट जमीन और मंदिर के पास एक सिंगल-मंजिल मकान के दस्तावेज थे। इसके साथ ही, एक हाथों से लिखा नोट भी मिला।
विजयन ने कहा, "मैं अपनी जायदाद को मंदिर के नाम कानूनी तौर पर रजिस्टर करवाऊंगा। मंदिर के अधिकारियों से बात करने के बाद यह काम करूंगा। मैं अपना फैसला वापस नहीं लूंगा। मेरे बच्चों ने मेरी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी मुझे ताने मारे।"
विजयन लंबे समय से रेणुगंबल अम्मन के भक्त हैं। विजयन के इस फैसले ने उनके परिवार को सकते में डाल दिया है। अब उनका परिवार इस जायदाद को वापस पाने के लिए कानूनी मदद ले रहा है। मगर विजयन अपने फैसले पर अडिग हैं। उनका कहना है कि वह अपनी आस्था और आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं।