नवाचार के लिए इन शिक्षकों को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

भोपाल l मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 के लिए नवाचार श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 शासकीय अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। इन अधिकारियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में किए गए सराहनीय नवाचारों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1-1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के चयनित अधिकारियों में शीला दाहिमा, माधव प्रसाद पटेल, अदिति गर्ग, डॉ. इंदिरा दांगी, शारदा डुडवे, आलोक पौराणिक, चंद्रमोहन ठाकुर, डॉ. यशपाल सिंह, संजय जोशी, अमित तोमर, ऋषव गुप्ता, गणेश शंकर मिश्रा, दिव्यांक सिंह और प्रवीण सिंह के नाम शामिल हैं।