तिलहन उत्पादन को बढ़ाने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कृषकों को किया गया बीज वितरण

सतना l दीनदयाल शोध संस्थान के मार्गदर्शन में संचालित रघुराजनगर कृषक उत्पादक संगठन एवं गेविनाथ दुग्ध एवं सब्जी कृषक उत्पादक संगठन को कृषि विभाग सतना द्वारा तिलहन उत्पादन मिशन के लिए वैल्यू चैन पार्टनर बनाया गया है। जिसका उद्देश्य तिलहन उत्पादन को बढ़ाना है जिसके तहत बीज वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पवैया एवं पगार कला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने किसानों को कहा कि आवश्यक रूप से मिट्टी परीक्षण जरूर कराएं एवं सरकार द्वारा प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि के क्लस्टर बनाए जा रहे कृषकों को प्राकृतिक कृषि के लिए जागरूक किया जा सके। साथ ही मृदा को स्वस्थ और स्वस्थ अनाज उत्पादन करने पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। महापौर सतना योगेश ताम्रकार ने कहा कि कृषि नवीन तकनीक को अपनाकर आगे बढ़ना होगा एवं साथ ही अलग अलग नवाचार करने को कहा गया। प्रशिक्षण में कृषकों को वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉक्टर नवीन शर्मा द्वारा तिलहन उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया गया एवं डॉ अखिलेश जागरे ने प्राकृतिक कृषि एवं बीज उपचार से संबंधित जानकारी कृषकों प्रदान की गई। डॉ अशोक शर्मा जी ने मिट्टी परीक्षण से संबंधित उपयोगिता बताई। दीनदयाल शोध संस्थान के कोषाध्यक्ष बसंत पंडित ने कृषकों को कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से कृषि व्यवसाय प्रबंधन, बाजारिकरण, वित्तीय पारदर्शिता, उत्पाद विविधीकरण और ब्रांडिंगमूल्य संवर्धन कर अधिक लाभ प्राप्त करने को कहा जिससे कृषकों को उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो। कार्यक्रम में राकेश सिंह पवैया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, राजलल्लन बागरी, सुरेन्द्र पयासी, प्रिंस पाण्डे, प्रभात सिंह एवं कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज शर्मा वैज्ञानिक द्वारा किया गया।