कपास क्रय के लिए सीसीआई के लिए 03 शेड आरक्षित

खरगोन l कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिन श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि भारतीय कपास निगम सीसीआई द्वारा कपास खरीदी के उपरांत फेक्ट्रियों में कपास को सूर्यास्त के बाद उतारने से कपास की गुणवत्ता का आकलन करने मंे असुविधा रहती है। साथ ही क्रय किये गये कपास का पंजीयन, तौल, भुगतान के लिए बील उसी दिवस ऑनलाईन करना होता है, इस कारण एक दिवस में अधिकतम 250 किसानों का ही कपास मंडी प्रांगण में सीसीआई द्वारा क्रय किया जा सकेगा।
मण्डी सचिव श्रीमती निनामा ने बताया कि इसके लिए मंडी समिति द्वारा भी आनन्द नगर कपास मंडी प्रांगण में किसानों की सुविधा के लिए 03 शेड सीसीआई के लिए आरक्षित कर दिये गये है। उन्होंने समस्त किसान बन्धुओं से आग्रह किया है कि किसान उसी शेड में अपना वाहन सीसीआई को विक्रय के लिए लगाएं। प्रतिदिन 250 किसानों को उनके वाहन पर ही सीसीआई द्वारा टोकन वितरण कर कपास क्रय किया जाएगा।