पहले एपिसोड से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं तेजस्वी प्रकाश

मुंबई। पहले एपिसोड से ही तेजस्वी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। दिवा ने अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाने की कोशिश की है और खाना बनाते समय बहुत मेहनत की है। शो के जजों के साथ-साथ होस्ट फराह ने उनकी तैयारियों की तारीफ की है। हाल ही के एपिसोड में हमने शेफ कुणाल कपूर को मेहमान के तौर पर देखा।
तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, उषा नादकर्णी, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़, अभिजीत सावंत, चंदन प्रभाकर, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, कबिता सिंह प्रतियोगी हैं। तेजस्वी उन सेलिब्रिटी में से एक हैं जिन्होंने अपने पाक कौशल से सभी को प्रभावित किया है।