30 सांसदों ने कर दी ट्रूडो को हटाने की डिमांड,
भारत के एक एक्शन ने कनाडा को दो टुकड़ों में तोड़ दिया है। एक तरफ खालिस्तानी और कुछ लोग ट्रूडो का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ 70 प्रतिशत कनाडा ट्रूडो से बगावत कर चुका है। भारत ने 24 घंटे में ही ऐसा दांव खेल दिया जिसने बगावत की चिंगारी को आग में बदल दिया। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि भारत और कनाडा विवाद में अब ओटावा की आधी से अधिक जनता भारत के साथ आकर खड़ी हो गई है। कनाडा के आम लोग, वहां के पत्रकार, विपक्षी दल और यहां तक की जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के 30 सांसद वही बोल रहे हैं जो भारत कह रहा है। कनाडा की 70 प्रतिशत आबादी जस्टिन ट्रूडो को ही भारत से रिश्ते बिगाड़ने का आरोपी मान रहे हैं।