महाकुंभ के छावनी क्षेत्र में हुआ श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी का भव्य प्रवेश

आज प्रयागराज महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े का छावनी प्रवेश है l हजारों साधु संत छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल l प्रयागराज महाकुंभ बनेगा घर वापसी का मार्ग बनेगा l हजारों लोग अखाड़ा परिषद के जरिए करेंगे घर वापसी l महाकुंभ क्षेत्र से रूस का नागरिक पकड़ा गया है l अवैध तरीके से मेला क्षेत्र में रह रहा था रूसी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रह रहा था l सनातन को जगाने के लिए सनातन की जमात तैयार l मुस्लिमों की जमात के जवाब में संतों की जमात सनातन को बचाने के लिए उतरेगी l