गुना जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में जिले के समस्त तहसीलों में स्थित मार्कफेड के गोदामों एवं जिले की प्राथमिक सहकारी समितियों मे 4863 मैट्रिक टन यूरिया, 783 मे.टन डीएपी एवं 2500 मे.टन कॉम्प्लेक्स उर्वरकों का भंडारण करवाया गया है।  

उन्‍होंने सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वह अपनी सुविधा अनुसार जिले के मार्कफेड गोदामों एवं स्थानीय समितियों पर संपर्क कर उचित मूल्य पर खाद प्राप्त कर सकते है तथा अपनी सुविधानुसार बोवनी कर सकते हैं।  

इसी प्रकार उप संचालक कृषि ने बताया कि इसके अतिरिक्त एम.पी. एग्रो गुना एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी डी.ए.पी. एवं एन.पी.के./ए.पी.एस. का कृषको को सुचारू रूप से वितरित किया गया। जिले में मक्का का रकबा बढ़ने से डीएपी उर्वरक की मांग बढ़ी है। विगत वर्ष मक्का का रकबा 1 लाख 38 हजार हेक्ट. था। जबकि इस वर्ष खरीफ 2024 में मक्का का रकबा 2 लाख हेक्ट. संभावित है। जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले की मांग अनुसार शासन द्वारा उर्वरकों का प्रदाय किया जा रहा है।