उज्ज्वल l श्रावण मास के पहले सोमवार पर भगवान श्री महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभामंडप में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया और आरती की। सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्वर का षोड़शोपचार से पूजन-अर्चन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए थे। उन्होंने सवारी में शामिल होकर रामघाट पर पालकी का पूजन भी किया।

विधायक बड़नगर श्री जितेन्द्र पंड्या, तराना विधायक श्री महेश परमार, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री हितानंद शर्मा, श्री विशाल राजौरिया, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित गणमान्य नागरिकों ने भी बाबा महाकाल के मुखारविंद का पूजन किया। इसके बाद अवंतिकानाथ भगवान श्री मनमहेश के रूप में पालकी में सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने और भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में सवार भगवान श्री मनमहेश को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने पालकी में विराजित श्री मनमहेश भगवान के दर्शन लाभ लिये।