राजगढ़ l किसान भाई सिंचित अवस्था व समय से बुवाई के लिए गेहूं की बुवाई 25 नवम्बर तक करें। उपयुक्त किस्मों में शरबती किस्में एचआई-1650 (पूसा ओजस्वी)एचआई-1634 (पूसा बकुला)एचआई-1544, जीडब्ल्यू-451, जीडब्ल्यू-322, जीडब्ल्यू-366 है। इयूरम किस्में एचआई-8737, एचआई-8663, एचआई-8759 (पूसा तेजस)ड.बीडब्ल्यू-187 (करण वंदना)डीबीडब्ल्यू-303 आदि हैं।वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार बीज उपचार गेहूं के बीज को कार्बेन्डाजिम या मैन्कोजेब 2 ग्राम प्रति किलो या थायरम 2 ग्राम + 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम या थायरम कार्बोक्सिन 3 ग्राम प्रमुख कृषि विज्ञान प्रति किलो बीज किसी एक फफूंदनाशक से उपचारित करें। जड़ माहू व दीमक के लिए रसायनिक फफूंदनाशक दवा से उपचार के बाद कीटनाशक दवा क्लोरपाइरीफॉस 20 ईसी मात्रा 5 मिली प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें।

      कल्चर उपचारबीज मात्रा फफूंदनाशक के बाद एजेटोबैक्टर कल्चर व पीएसबी कल्चर मात्रा 5 से 10 ग्राम प्रति किलो बीज उपचारित करें। बीज दर 100 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें।समन्वित पोषक प्रबंधन रबी फसलों की बुवाई के लिए निम्न समूहों (डीएपीयूरियापोटाशएन.पी.के. 12:32:16, 16:16:16, 10:26:26, 20:20:0:13) में से एक का चयन कर रबी फसलों की बुवाई करें। समूह-1 ( डीएपीयूरियाम्यूरेट ऑफ पोटाश से पूर्ति के लिए).. गेहूं सिंचित अवस्था में डीएपी-130, यूरिया-210, एमओपी -67 किग्रा प्रति हैक्टेयरसिंचित अधिक उपज के लिए डीएपी-152, यूरिया-244, एमओपी 67 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें।

       समूह-2 (एनपीके 12:32:16, यूरियाम्यूरेट ऑफ पोटाश से पूर्ति के लिए) गेहूं सिंचित अवस्था में एन.पी.के. (12:32:16)-188, यूरिया-212, एमओपी-16 किग्रा प्रति हैक्टेयरसिंचित अवस्था के लिए एन.पी.के. (12:32:16)-219, यूरिया-247, एमओपी-8 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। समूह-3 (एन.पी.के. (10:26:26), यूरिया से पूर्ति के लिए)सिंचित में एन.पी.के.( 10:26:26)-230, यूरिया-210 किग्रा प्रति हैक्टेयरसिंचित अधिक उपज के लिए एन.पी.के. (10:26:26)-269, यूरिया-245 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें।

      समूह-4 (एन.पी.के. (16:16:16), यूरिया से पूर्ति के लिए गेहूं सिंचित में एन.पी.के. ( 16:16:16 ) -375, यूरिया- 130 किग्रा प्रति हैक्टेयरसिंचित अधिक उपज के लिए एन.पी.के. (16:16:16)-438, यूरिया - 152 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें।समूह-5 (एन.पी.के. (20:20:0:13), यूरियाम्यूरेट ऑफ पोटाश से पूर्ति के लिए.)... के लिए)... सिंचित में एन.पी.के. (20:20:0:13 ) -300, यूरिया-130, एमओपी -67 किग्रा प्रति हैक्टेयरसिंचित अधिक उपज के लिए एन.पी.के. (20:20:0:13)-350, यूरिया-152, एमओपी-67 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। गेहूं फसल में पहला नैनो यूरिया 35 दिन बाददूसरा 60 दिन बाद छिड़कें। इसके लिए नैनो यूरिया की 500 मिली मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति