झाबुआ l शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ बी.ए./बी.एससी. एवं बी.कॉम. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैविक खेती के प्रायोगिक कार्य हेतु उद्यानिकी विभाग झाबुआ मे जैविक खेती समन्वयक डॉ. एस.एस.चौहान के मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग के श्री जगदीश डावर, श्री रमेशचन्द्र गवली एवं श्री आर.एस. भाटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे छात्र छात्राओं को जैविक खेती, जैविक खाद (नाडेप एवं पत्तियों के द्वारा) तैयार करना, विभिन्न किस्मों के फूलदार, औषधि पौधे एवं सौंदर्यकरण के पौधों के कलम एवं कीटनाशक तैयार करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

            इस अवसर पर विज्ञान संकाय डॉ. रामगोपाल सिंह, डॉ. रोहित सिंह एवं कला संकाय से प्रो. अंतिम कलवार एवं डॉ. मनोज आवास्या द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहकर प्रशिक्षण मे सहभागिता एवं सहयोग प्रदान किया।