उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

सिमरिया तहसील में आज एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी.एन. त्रिपाठी, सहायक संचालक उद्यान प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पशु चिकित्सक मोहर सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक शिवम शुक्ला, सेंट्रल बैंक प्रबंधक रामकृपाल कोरी सहित जनपद पंचायत सदस्य दयाशंकर लोधी, भागचंद्र चौरसिया, प्रकाश प्रजापति एवं डीआरपी पवन तिवारी, अंजली मिश्रा विकासखंड पवई प्रभारी पी.एल. प्रजापति, राजू राजा, आजीविका मिशन से राजेश्वरी परमार भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित समूह की महिलाओं और स्थानीय कृषकों को उन्नत तकनीकी की जानकारी दी गई। साथ ही उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में भी बताया गया। बैंक मैनेजर द्वारा बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी सहित एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत आंवला के उत्पादों को प्रदर्शन कर इकाई स्थापना के बारे में आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों की समस्याओं का समाधान भी हुआ।