सीहोर l रबी विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 20 मार्च से 07 मई तक किया जाना है। जिले में आज समर्थन मूल्य पर गेहू अपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उपार्जन कार्य प्रारंभ करने के पहले गायत्री वेयरहाऊस पिलूखेडी तथा चरनाल में तौल-कांटे की पूजा के उपरान्त उपार्जन कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया है।

      जिले में निर्धारित तिथि तक जिले के कुल 94564 किसानो द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है। तथा उपार्जन के लिए जिले में 231 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हे।