उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सोयाबीन उपार्जन के लिये बनाये गये केन्द्रों में आने वाले किसानों के लिये बैठक व्यवस्था, पेयजल सुविधा व शेड जैसे सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। उन्होने कहा कि इस बात का प्रचार-प्रसार किया जाए कि उपार्जन के लिये किसान फसल सुखाकर लायें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित एफएक्यू की गुणवत्ता के स्तर की फसल का ही उपार्जन किया जाए। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्रों को निर्धारित समय पर खोला जाए तथा सभी कर्मचारी उपार्जन केन्द्र पर समय से पहुँचे ताकि किसानों को इंतजार न करना पड़े। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव, जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धक श्री सिटोके, जिला विपणन अधिकारी श्री मालवीय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उप संचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि खरीफ वर्ष विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन 31 दिसम्बर तक किये जाने के निर्देश है। जिले में 20 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है। उन्होने बताया कि अभी तक 547 कृषको द्वारा स्लॉट बुक कराये जाकर, 116 कृषको द्वारा 267.1 मे.टन सोयाबीन उपज, उपार्जन केन्द्रो पर विक्रय की गई है।