उपार्जन केन्द्र रविवार को खुले रहेंगे
शाजापुर l रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर शाजापुर जिले के विकासखण्ड कालापीपल के खरदौनकला एवं खोखराकंला क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 31 मार्च (रविवार) को उपार्जन कार्य के लिए खुले रहेंगे।
जिसके अंतर्गत प्राथमिक सहकारी संस्था खरदौनकलां केन्द्र क्रमांक 01 संस्था के लिए श्री राम वेयर हाउस, प्राथमिक सहकारी संस्था खरदौनकलां केन्द्र क्रमांक 02 के लिए समृ्द्धि वेयर हाउस, प्राथमिक सहकारी संस्था खोखराकलां केन्द्र क्रमांक 1 के लिए पर्वश्री वेयर हाउस, प्राथमिक सहकारी संस्था खोखराकलां के केन्द्र क्रमांक 2 के लिए लक्ष्मीनारायण एण्ड सन्स वेयर हाउस, प्राथमिक सहकारी संस्था भैसायागढ़ा केन्द्र क्रमांक 1 के लिए न्यू बालाजी वेयर हाउस, प्राथमिक सहकारी संस्था खोकराकलां (चना, मसूर, सरसों) के लिए पर्वश्री वेयर हाउस, शांति स्व सहायता समूह घट्टी मुख्यारपुर कालापीपल केन्द्र क्रमांक 1 के लिए बालाजी वेयर हाउस, मालवा स्वसहायता समूह के लिए समृद्धि वेयर हाउस तथा भगवति महिला स्वसहायता समूह बिसनखेड़ी कालापीपल के लिए श्री राम वेयर हाउस स्थल खुले रहेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने उक्त केन्द्रों पर स्लॉट बुक किये गये किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है।