गुना जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में 04 अगस्त को गुना रैक पॉइंट पर यूरिया की लग रही है, जिससे मार्कफेड के गुना डबल लॉक पर 350 मेट्रिक टन, बमोरी डबल लॉक पर 350 मेट्रिक टन एवं आरोन डबल लॉक पर 300 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त होगा एवं एमपी एग्रो गुना को 50 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त होगा। इस तरह से जिले को 04 अगस्‍त को HURL कंपनी की रैक से कुल 1050 मेट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध होगा।                

उन्‍होंने सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वह अपनी सुविधा अनुसार जिले के मार्कफेड गोदामों एवं स्थानीय समितियों पर संपर्क कर उचित मूल्य पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। जिले की मांग अनुसार शासन द्वारा उर्वरकों का प्रदाय किया जा रहा है।