नेता प्रतिपक्ष ने बजट को बताया झूठ का पुलिंदा

भोपाल। बजट भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नई योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है, सरकार उसपर कोई स्पष्ट रूख नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए बजट में कुछ नहीं है। एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ झूठे वादों का बजट है और कांग्रेस विधायकदल इसका विरोध करती है।