हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार शाम को जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था के संबंध में राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि उर्वरक वितरण केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये पेयजल, शेड, प्राथमिक उपचार तथा बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां आवश्यक हो डीएपी उर्वरक के लिये अतिरिक्त वितरण केन्द्र प्रारम्भ करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय के अलावा कृषि, सहकारिता, एमपी एग्रो व विपणन संघ के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने उर्वरक के गोदामों पर स्टाक का सत्यापन कराने के निर्देश भी एसडीएम व तहसीलदारों को दिये। उन्होने कहा कि उर्वरक वितरण केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के त्वरित निराकरण के संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं और सिंचाई से पूर्व नहरों की सफाई की मॉनिटरिंग करने के संबंध में एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये। उन्होने सोयाबीन व मोटे अनाज के उपार्जन से पूर्व उपार्जन केन्द्रों के गोदामों का स्टाक सत्यापन करने के संबंध में भी सभी एसडीएम तहसीलदारों को निर्देश दिये।