ग्वालियर के बिरला नगर की रहने वाली वर्षा जादौन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले वर्षा ने अपने चार साल के बेटे को घर से बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद जब पड़ोसियों ने दरवाजा नहीं खुलते देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर वर्षा का शव और एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लोकेंद्र शेखावत नाम के युवक को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया गया है। वर्षा ने लिखा कि लोकेंद्र मेरी और मेरे बेटे की हत्या की धमकी देता है। शादी के एक साल तक वह मेरे साथ रहा, लेकिन अब वह शादी से इनकार कर रहा है और मेरे साथ रहने से मुकर गया है। वह कहता है कि मेरे पिता नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूते हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मैं तुम्हारी पूरी ससुराल को खत्म करवा दूंगा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है l पुलिस के अनुसार लोकेंद्र शेखावत घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भाजपा के पूर्व पार्षद ओमप्रकाश शेखावत का बेटा है। मृतका के परिजन और समाजजन इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।