MP - AIMIM की पार्षद ने दिया पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

खरगोन के वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद अरुणा उपाध्याय ने AIMIM पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय हैदराबाद में मध्य प्रदेश प्रभारी को पत्र लिखकर जानकारी भेजी है। अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि वे AIMIM पार्टी के सभी पदों से एवं सदस्यता से इस्तीफा दे रही उन्होंने इस्तीफा देने की वजह को लेकर बताया कि उन पर कई तरह के आरोप उनके पति श्यामलाल उपाध्याय के द्वारा लगाए जा रहे थे। जैसे कि वे धर्म परिवर्तन कराती हैं, खुद भी धर्म परिवर्तन कर रही हैं और दूसरों को भी इसके लिए मजबूर कर रही हैं। इन सवालों को लेकर उनके पति उन्हें पार्षद पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन वे जनता को धोखा देकर पार्षद पद से इस्तीफा नहीं दे सकती थीं। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र होकर कार्य करने का मन बनाया है