दमोह l स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, टीनशेड से पानी टपकता है, यात्रियों के बैठने के लिए उचित प्रतीक्षालय तक नहीं है। स्टेशन से जुड़ी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को गर्मी में पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है, वहीं बारिश में उनके घरों की छतें टपक रही हैं। सांसद राहुल सिंह ने जमकर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता की नियमित निगरानी करने और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।